 
						रेवाड़ी, जिला प्रशासन की ओर से आमजन की सुविधा के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर के नागरिक अस्पताल के सामने ट्रामा सेंटर को जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते वाहन चालकों के लिए रविवार से रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वाहन चालकों के लिए 2 मार्च प्रात: 5.00 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा।

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते प्रशासन की ओर से झज्जर चौक से लेकर नसिया जी चौक के बीच आवाजाही बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों व आमजन की सुविधा के लिए रूट डायवर्ट वाले स्थानों पर संकेत बोर्ड लगाने के साथ-साथ फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्यक्षेत्र के दोनों छोरों पर एक-एक संकेतक व मार्गदर्शक की ड्यूटी लगाई गई है ताकि वाहन चालकों व आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे एफओबी निर्माण अवधि के दौरान जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें ताकि फुट ओवर ब्रिज के निर्माण में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो और एफओबी निर्धारित समय अवधि में बनकर तैयार किया जा सके।

 
					 
					



