HR NEWS
हवा में प्रदूषण की जांच करने वाली स्विस एजेंसी IQ एयर ने मंगलवार को वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की। और रैंकिंग का आधार PM 2.5 के स्तर को बनाया गया है, जिसे विज्ञानी और स्वास्थ्य विशेषज्ञ प्रमुख प्रदूषक तत्व मानते हैं, और उस पर नज़र रखते हैं, आंकड़े 131 मुल्कों से लिए गए, जिन्हें 30,000 से ज़्यादा ग्राउंड-बेस्ड मॉनिटरों से जुटाया गया, जिनमें सरकारी और गैर-सरकारी मॉनिटर शामिल हैं
सबसे ज्यादा प्रदूषित भारत के शहर
टॉप प्रदूषित शहरों की सूची में भारतीय शहर बहुत ज़्यादा नज़र आ रहे हैं. इस बार सूची में सबसे ज़्यादा 7,300 से अधिक शहरों के आंकड़े दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछली बार 2017 में 2,200 से भी कम शहरों की सूची बनाई गई थी. पाकिस्तान का लाहौर और चीन का होतान दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर हैं, और इनके बाद राजस्थान का भिवाड़ी और दिल्ली तीसरे और चौथे पायदान पर हैं. दिल्ली में PM 2.5 का लेवल 92.6 माइक्रोग्राम है, जो सुरक्षित सीमा से लगभग 20 गुणा ज़्यादा है.
अफसोस! टॉप लिस्ट में छाया हुआ है भारत. प्रदूषण के मामले में दुनिया के टॉप 10 शहरों में से 6 शहर भारत के हैं, टॉप 20 में 14 शहरों के नाम दर्ज हैं, टॉप 50 शहरों में 39 भारतीय नगर हैं, और टॉप 100 प्रदूषित शहरों में से 65 शहर हिन्दुस्तान के हैं. पिछले साल इस सूची में भारत के 61 शहर थे. नए वर्गीकरण के बाद अब दिल्ली और नई दिल्ली, दोनों ही टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल हैं.
दिल्ली अब दुनिया की सबसे ज़्यादा प्रदूषित राजधानी नहीं है…
दिल्ली अब तक दुनिया की सबसे ज़्यादा प्रदूषित राजधानी रही है, लेकिन इस साल रिपोर्ट में ‘ग्रेटर’ दिल्ली और राजधानी नई दिल्ली के बीच अंतर किया गया है. दोनों ही अलग-अलग शहर के तौर पर टॉप 10 में शुमार हैं, लेकिन प्रदूषित राजधानियों की सूची में नई दिल्ली दूसरे स्थान पर खिसक आई है, और दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी अब चाड की एन्जामेना है.
दिल्ली प्रदूषित, लेकिन NCR में सुधार : दिल्ली के पड़ोसी शहर गुड़गांव, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद और फरीदाबाद में प्रदूषण स्तर में गिरावट आई है
सबसे प्रदूषित 100 शहरों में 72 दक्षिण एशिया के हैं। इनमें ज्यादातर शहर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के हैं। रिपोर्ट में दक्षिण एशिया को वायु प्रदूषण का केंद्र बताया गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर विश्व बैंक ने प्रदूषण में कटौती करने के लिए आने वाले खर्च का एनालिसिस किया है। इसके लिए 2.6 अरब डॉलर खर्च करने होंगे।
डाॅन बाॅस्को पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राखी का त्योहार बडे़ धूमधाम से मनाया गया।…
Odisha Train Accident: ओडिशा में बालासोर के पास शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक रेल हादसा…
चंडीगढ। विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विधायक चिरंजीव राव ने सरकार को घेरते…
रेवाड़ी के पॉश इलाके में सुमार सैक्टर 4 के खस्ता हाल सड़कों को लेकर सैक्टर…
हरियाणा, सोनीपत जिले के गन्नौर के आहुलाना स्थित परीक्षा केंद्र पर दसवीं का गणित विषय…
कोरोना के बाद H3N2 वायरस का कहर लोगों को डराने लगा है। H3N2 इन्फ्लुएंजा ने…