 
						पूरा मामला…
हरियाणा के नूंह जिले में तावड़ू पुलिस को पंचगांव की पहाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध खनन की सूचना मिली थी। DSP सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहाड़ी पर रेड मारने पहुंचे थे। पहाड़ी पर उन्हें पत्थर ले जाते वाहन मिले, जिसे उन्होंने रोकना शुरू कर दिया। इसी बीच माफियाओं ने DSP पर पत्थरों से भरा डंपर चढ़ा दिया। उस समय DSP सुरेंद्र सिंह अपनी सरकारी गाड़ी के पास खड़े थे। डंपर की टक्कर से वह नीचे गिर गए और डंपर उनको रौंदता हुआ ऊपर से निकल गया। सुरेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

CM ने दिए हैं कार्रवाई के आदेश
मंगलवार दोपहर सवा 12 बजे हुई इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस बीच सीएम मनोहर लाल ने DGP और SP नूंह से घटना की जानकारी ली। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। खट्टर ने सुरेंद्र सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी देने की घोषणा की है।
 कैप्टन अजय सिंह ने कहा हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमा गई है। प्रदेश में हत्या, चोरी, डैकेती, महिलाओं के साथ अत्याचार इत्यादि को बोलबाला है। दिन प्रतिदिन इन मामलों में ईजाफा होता जा रहा है और प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। प्रदेश में जगह-जगह अवैध खनना माफिया काम कर रहे हैं तो सरकार उन पर कार्यवाही क्यों नही करती है। सीएजी ने 2018 में रिर्पोट दी थी कि हरियाणा में 5 हजार करोड का घोटाला है माईनिंग में और माईनिंग का पैसा माईनिंग में जमा नही हो रहा है फिर सरकार ने उस पर क्या कार्यवाही की।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमा गई है। प्रदेश में हत्या, चोरी, डैकेती, महिलाओं के साथ अत्याचार इत्यादि को बोलबाला है। दिन प्रतिदिन इन मामलों में ईजाफा होता जा रहा है और प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। प्रदेश में जगह-जगह अवैध खनना माफिया काम कर रहे हैं तो सरकार उन पर कार्यवाही क्यों नही करती है। सीएजी ने 2018 में रिर्पोट दी थी कि हरियाणा में 5 हजार करोड का घोटाला है माईनिंग में और माईनिंग का पैसा माईनिंग में जमा नही हो रहा है फिर सरकार ने उस पर क्या कार्यवाही की। 
					 
					



