 
						रेवाडी। निकाय चुनाव में बावल नगर पालिका से कांग्रेस समर्थित नवनियुक्त निर्वाचित चेयरमैन चौधरी विरेंद्र सिंह ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के निवास स्थान मॉडल टाउन रेवाडी पंहूचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान कैप्टन अजय सिंह यादव सहित विधायक चिरंजीव राव व पूर्व मंत्री एम एल रंगा ने नवनियुक्त चेयरमैन को बधाई दी और आगे ईलाके की सेवा के लिए शुभकामनाए दीं।

कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि हरियाणा के निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा को नकार दिया है। लगभग 13 लाख वोटों में से मात्र 3 लाख वोट ही भाजपा को मिली हैं जिससे पता चलता है कि जनता भाजपा-जजपा के कुशासन, भष्ट्राचार और बेरोजगारी से त्रस्त है।
वहीं विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि भाजपा सरकार में मंत्रियों के जिलों से भी भाजपा की करारी हार हुई है। जिस तरह से विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के मंत्रियों को बुरे तरीके से हराया था उसी तर्ज पर निकाय चुनाव में भी जनता ने भाजपा को आईना दिखा दिया है।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्रिपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 27 जून सोमवार को जिला सचिवालय के सामने राजीव गांधी चौक के पास सुबह 10 बजे से 1 बजे तक सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से मेरे अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद हुड्डा, विधायक चिरंजीव राव व पूर्व मंत्री एम एल रंगा मौजूद रहेगें।
उन्होंने कहा कि जब देश के युवा इस तरह की योजना को चाह ही नही रहे तो फिर केंद्र की भाजपा सरकार आखिर क्यों इस तरह की योजना देश के युवाओं को थोप रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इस तरह की युवा विरोधी योजना को लागू नही होने देगी। कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ है और संसद से लेकर सडक तक युवाओं के साथ खडी मिलेगी। इसी कडी में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आगामी 27 जून को शांति पूर्वक तरीके से सत्याग्रह का आयोजन कर रही है। श्री यादव ने कहा मेरी युवाओं से अपील है कि इस सत्याग्रह में वे भी बढचढ कर हिस्सा लें ताकि सरकार पद दबाव बने और सरकार को यह अगिनपथ योजना वापिस लेनी पडे।
 कैप्टन अजय सिंह ने कहा 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया था तब उन्होंने सैनिकों के नाम पर पहली रैली रेवाडी में की थी और वन रैंक, वन पेंशन की घोषणा की थी। लेकिन आज के दिन सरकार ने नो रैंक, नो पेंशन की योजना लागू कर दी है। दक्षिणी हरियाणा वीरों की भूमि है यहां शायद ही कोई ऐसा गांव होगा जिसमें से किसी जवान ने देश के लिए शहादत नही दी होगी, हर गांव में एक शहीद जवान की प्रतिमा नजर आएगी। सरकार द्वारा अगिनपथ योजना लाकर जवानों की शहादत को निचा दिखाया जा रहा है। हमारे देश का जवान देश की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने को तैयार बैठा है। हर युद्ध में हमारे जवानों ने दुश्मन को अपनी ताकत का ऐहसास कराया है फिर भाजपा सरकार युवाओं के साथ ऐसा भद्दा मजाक क्यों कर रही है।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया था तब उन्होंने सैनिकों के नाम पर पहली रैली रेवाडी में की थी और वन रैंक, वन पेंशन की घोषणा की थी। लेकिन आज के दिन सरकार ने नो रैंक, नो पेंशन की योजना लागू कर दी है। दक्षिणी हरियाणा वीरों की भूमि है यहां शायद ही कोई ऐसा गांव होगा जिसमें से किसी जवान ने देश के लिए शहादत नही दी होगी, हर गांव में एक शहीद जवान की प्रतिमा नजर आएगी। सरकार द्वारा अगिनपथ योजना लाकर जवानों की शहादत को निचा दिखाया जा रहा है। हमारे देश का जवान देश की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने को तैयार बैठा है। हर युद्ध में हमारे जवानों ने दुश्मन को अपनी ताकत का ऐहसास कराया है फिर भाजपा सरकार युवाओं के साथ ऐसा भद्दा मजाक क्यों कर रही है।कैप्टन अजय सिंह ने सरकार पर सवाल दागते हुए कहा सरकार यह बताए कि सेना में सिर्फ अगिनपथ योजना के तहत ही भर्ती होगी या फिर पक्की नौकरी की भर्ती भी होगी। मैं भी एक फौजी रहा हूं और 8 साल मैंने देश की सेवा में दिए हैं। हमारी फौज के जजबे को मैं सलाम करता हूं। लेकिन अगिनपथ योजना में 6 महीने तो प्रशिक्षण दिया जाएगा और साढे तीन साल की नौकरी होगी। 4 साल बाद जब जवान रिर्टायर होगा तो उसके बाद उसका भविष्य क्या होगा। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि अगिनवीरों को गारंटी नौकरी दी जाएगी, अभी हाल ही में कौशल निगम योजना के तहत लाखों बेरोजगारों ने अपना पंजीकरण कराया है तो सरकार उनको नौकरी अभी क्यों नही दे देती, 4 साल बाद नौकरियां कहां से आएगी।
			
		 
					 
					



