रेवाड़ी

‘इस तरह से तो हरियाणा प्रदेश दिवालिया भी घोषित हो सकता है’ – विधायक चिरंजीव राव ने बजट पर घेरा सरकार को

चंडीगढ। विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विधायक चिरंजीव राव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मात्र 1 लाख 83 हजार करोड के बजट से क्या होगा। मौजूदा बजट में से 60 प्रतिशत कर्मचारियों को वेतन व पेंशन देने में और 20 प्रतिशत कर्जे का ब्याज देने में चला जाएगा। बाकि बचे 20 प्रतिशत में प्रदेश का भला कैसे हागा। बजट में शिक्षा को मात्र 2 प्रतिशत, स्वास्थ्य को 5 प्रतिशत और कृषि को भी केवल 3.9 प्रतिशत दिया गया है। सरकार पर पहले से इतना कर्जा हो रखा है और इस वर्ष हरियाणा सरकार ने 64 हजार करोड का कर्जा ओर लिया है जबकि धरातल पर कोई कार्य भी नही दिख रहा है। कोई नया इंफास्ट्रक्चर नही दिखाई दे रहा है। फिसकल डेफिसिएट 4 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है जो कि इतिहास में कभी नही हुई थी। इस तरह से तो प्रदेश दिवालिया भी घोषित हो सकता है। सरकार ने 4 साल पहले बोला था कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा लेकिन आज तक इस पर कोई अमल नही किया गया है। रेवाडी में तो कांग्रेस शासनकाल 2014 से से ही मेडिकल कॉलेज पास है, उसके लिए जमीन भी चिंहित कर रखी है लेकिन इस बार भी बजट में कोई जिक्र नही किया गया। कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलने के बाद भी आज तक एम्स का निमार्ण सरकार ने नही करवाया है। वहीं इस बजट में पुरानी पेंशन स्कीम का कोई जिक्र नही किया गया जबकि कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बदले में उन पर लाठीचार्ज सरकार की रही है।

Advertising..

विधायक चिरंजीव राव ने कहा कृषि के उपकरण मंहगे होते जा रहे हैं। सरकार का सबसिडी कम करती जा रही है। उर्जा के टयूबल कनेकशन देते थे वो पोर्टल ही पिछले 2 साल से बंद है। बजट में रोजगार का भी कोई जिक्र तक नही है। कोई नया आईएमटी नही खोला गया। उद्दोगों को आकर्षित करने के लिए सरकार के पास कोई योजना ही नही है। बेरोजगार के चलते प्रदेश का युवा नशे और अपराध की तरफ बढ रहे हैं। मंहगाई को कम करने के लिए सरकार क्या कर रही है। गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल, सीएनजी , रोजमर्रा की वस्तुए सब कुछ मंहगा। बजट में रेवाडी व धारूहेडा बस स्टैंड का कोई जिक्र नही किया गया। जबकि धारूहेडा बस स्टैंड की बिल्ंिडग तो जरजर हालत में है और स्वयं परिवहन मंत्री जी ने भी माना है फिर भी इतनी देरी क्यों की जा रही है। कई बार सदन में यह मामला उठा चुका हूं। मंत्री महोदय ने इसका जल्द समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक समाधान नही हो सका है।

Advertising..

चिरंजीव राव ने कहा रेवाडी में एक दिन छोडकर एक दिन पीने का पानी आता है। सर्दीयों में नहरी पान की राशनिंग की गई अब गर्मी का मौसम आ चुका है ऐसे में लोगों को बडी मुश्किल का सामना करना पडेगा इस ओर सरकार ने बजट में ध्यान नही दिया। रेवाडी मेंं सैक्टरों की सडकों की हालात ऐसी है कि कहीं लगता ही नही सडक बनी हुई है, मैंने वहां स्वयं जाकर देखा। मजबूरन सैक्टर वासी धरने पर बैठे हुए हैं। पूरे प्रदेश में बरसाती पानी के हालात किसी से छिपे नही हैं। ऐसा ही हाल रेवाडी का है थोडी बरसात होते ही जगह-जगह पानी भर जाता है। डे्रनेज सिस्टम की जरूरत थी लेकिन बजट में ऐसा कुछ नही है।

उन्होंने कहा भाजपा-जजपा सरकार ने सरकार बनने पर बुढापा पेंशन 5100 रूपये का वायदा किया था लेकिन इस बजट में मात्र 250 रूपये बढाया गया है जोकि अब भी मात्र 2700 रूपये होगी। अभी हाल ही में पूरे प्रदेश सहित रेवाडी में बरसात और ओलावृष्टि से फसल का बहूत नुक्सान हुआ है। मेरी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द गिरदावरी करा किसान भाईयों को मुआवजा दिया जाए। वहीं 2020 में रेवाडी के लगभग 20 गांवों की जमीन एमआरटीएस प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहीत की गई थी। 93 एकड जमीन के लिए 125 करोड का भुगतान किया जाना है। पिछले 2 साल में एचएसआईडीसी को 21 रिमाइंडर भी ग्रामिणों ने सरकार को भेजे हैं लेकिन आज तक उनको मुआवजा नही मिला है। अब मजबूरन ग्रामिण धरने पर बैठे हुए हैं।
उसके बाद प्रशन काल के दौरान विधायक चिरंजीव राव ने सरकार से बेरोजगारी पर प्रशन किया। राव ने सरकार से पूछा कि पिछले 8 वर्षों में हरियाणा में बेरोजगारी कितनी बढी है और सरकार ने बेरोजगारी कम करने के लिए क्या कदम उठाए हैं। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायक चिरंजीव राव को सही जवाब नही देने पर चिरंजीव राव ने कहा स्वयं मुख्यमंत्री ने माना है पीएलएफ के डाटा अनुसार देश में बेरोजगारी 4.1 प्रतिशत एवं हरियाणा में 9.3 प्रतिशत है। यानि कि देश में बेरोजगारी से हमारा प्रदेश दोगुने पर खडा है और यदि बात करें सीएमआईई की रिर्पोट की तो 29.4 प्रतिशत बेरोजगारी हरियाणा में है। उन्होंने कहा कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री जी की एक स्टेटमेंट आई थी कि यदि सीएमआईई ने रिर्पोट अपनी ठीक नही की तो हम कार्रवाई करेगें लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नही की गई यदि रिर्पोट गलत है तो कार्रवाई की जाए ताकि प्रदेश बदनाम न हो। राव ने बताया कि हरियाणा में बेरोजगारी का आलम यह है कि अभी एक सप्ताह पहले ही पानीपत कोर्ट में चपरासी के 6 पदों के लिए 10 हजार अभ्यर्थियों ने आवदेन किया। 8वीं पास योगयता के साथ इस नौकरी के लिए बीए, एमए, एमबीए, पास इंटरव्यू के लिए आए थे। इससे साफ होता है कि हरियाणा में बेरोजगार कितना है। पिछले 10-12 साल से हर विभाग में कच्चे कर्मचारी कार्य कर हरे हैं। आज तक उनको पक्का नही किया गया। न ही उनको समय पर सेलरी दी जाती है। अब कौशल रोजगार निगम बना दिया गया है। जिसमें जमकर धांधली चल रही है। युवाओं को पक्की नौकरी हरियाणा सरकार को देनी चाहिए। हमारे युवाओं में जजबा है फौज में नौकरी करने का। लेकिन सरकार अगिनपथ योजना ले आई है। जिससे युवाओं का मनोबल टूट गया है। राज्य में रोजगार के अवसर बढाने के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं और आगे के लिए सरकार ने क्या नीति बनाई है। सरकार के पास कोई योजना नही है। सरकार ने युवाओं के साथ कितना खिलवाड किया है। एक के बाद एक भर्ती रद्द की गई है। भर्तियों में कितने भारी घोटाले किए गए, जिन पर आज तक कोई कार्रवाई भी नही की गई। सिर्फ खाना पूर्ति कर फाईले दबा दी गई हैं। शायद ही कोई भर्ती हुई हो जिसमें पेपर लीक न हुआ हो फिर भी सरकार भष्ट्राचार मुक्त का दम भर रही है। शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में हजारों पद खाली पडे हैं लेकिन बेपरवाह सरकार को रोजगार से कोई मतलब नही है। मौजूदा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन पर पंहूचा दिया है।
KOMAL

Recent Posts

डाॅन बाॅस्को पब्लिक स्कूल में राखी का त्योहार बडे़ धूमधाम से मनाया गया

डाॅन बाॅस्को पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राखी का त्योहार बडे़ धूमधाम से मनाया गया।…

2 years ago

ओडिशा में तीन ट्रेन टकराईं, 238 की मौत: 900 लोग घायल, दर्दनाक तस्वीरे..

Odisha Train Accident: ओडिशा में बालासोर के पास शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक रेल हादसा…

2 years ago

खस्ता हाल सड़कों को लेकर सैक्टर वासियों का फूटा गुस्सा, विधायक चिरंजीव राव को सुनाई अपनी व्यथा

रेवाड़ी के पॉश इलाके में सुमार सैक्टर 4 के खस्ता हाल सड़कों को लेकर सैक्टर…

3 years ago

भारत आठवां सबसे प्रदूषित देश : दुनिया के 50 टॉप प्रदूषित शहरों में से 39 भारत के_देखे  रिपोर्ट

पाकिस्तान का लाहौर और चीन का होतान दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर हैं, और…

3 years ago

HBSE 10th Exam : पेपर लीक करने वाले तीन छात्रों को दबोचा, प्रश्नपत्रों के फोटो खींच किया वायरल

हरियाणा, सोनीपत जिले के गन्नौर के आहुलाना स्थित परीक्षा केंद्र पर दसवीं का गणित विषय…

3 years ago

देश में पहली बार H3N2 इन्फ्लुएंजा से 2 मौतें: हरियाणा -कर्नाटक के थे दोनों मरीज, अब तक 90 केस

कोरोना के बाद H3N2 वायरस का कहर लोगों को डराने लगा है। H3N2 इन्‍फ्लुएंजा ने…

3 years ago