CLICK ON THE NOTIFICATION BELL ICON, For Daily Updates
अपराधरेवाड़ीहरियाणा
Trending

रोटी के लिए महिला चली अपराध की राह पर: गांजे की सप्लाई, गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी महिला से कुल एक किलो 600 ग्राम गांजा पत्ती किया बरामद

(हरियाणा रथ) बावल- एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में नशीला पदार्थों की तस्करी करने तथा बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बावल थाना पुलिस ने अवैध प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती के साथ एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई आरोपी की पहचान बावल के मौहल्ला तिवाडिया चौक निवासी ऊषा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला से एक किलो 600 ग्राम अवैध प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बरामद किया है।

बावल थाना के जांचकर्ता एस आई राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिली की उषा पत्नी जितेन्द्र निवासी मौहल्ला तिवाडिया चौक बावल अपने मकान पर गांजा की पुडिया बनाकर बेचती है जो आज भी बेच रही है। सूचना को सही मानकर एक पुलिस टीम बनाकर उषा पत्नी जितेन्द्र निवासी मौहल्ला तिवाडिया चौक बावल पहुंचकर रेड की गई। वहां मकान पर एक अधेड उम्र की औरत पुलिस टीम को देखकर एक दम घबराकर मकान के अन्दर जाने लगी। जिसके दाहिने हाथ मे एक सफेद रंग की पॉलिथीन दिखाई दी। जिसको काबु करके उसका नाम पता पुछा। जिसने पुछताछ पर अपना नाम पता उषा पत्नी जितेन्द्र वासी मौहल्ला तिवाडिया चौक बावल बताया। उसके हाथ मे ली हुई पॉलिथीन को चेक किया तो उसमे गांजा पत्ती की पुडिया दिखाई दी। जिनकी गिनती करने पर गांजा पत्ती के 330 छोटे-छोटे पाऊच बरामद हुए। जिसका वजन करने पर कुल वजन एक किलो 600 ग्राम हुआ।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी महिला उषा पत्नी जितेन्द्र निवासी मौहल्ला तिवाडीया चौक बावल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला को आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान यह भी पता करेगी की अवैध प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती कहां से लाया गया है।

Tags

Related Articles

Back to top button