(हरियाणा) गुरुवार को हरियाणा के गुरुग्राम में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू। यहां उन्होंने गांव भोड़ाकलां स्थित ओम शांति रिस्ट्रीट सेंटर में ‘वुमन एज फाउंडेशन ऑफ ए वेल्युएबल सोसाइटी’ राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रपति का किया स्वागत।

पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
गुरुग्राम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक को पूरी तरह डायवर्ट रखा जाएगा।

जयपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को केएमपी से झज्जर-सोनीपत होकर निकाला जाएगा। जबकि मानेसर-बिलासपुर तक चलने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा। इसी प्रकार दिल्ली से जयपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को गुरुग्राम के शंकर चौक से वाया गोल्फ कोर्स रोड होते हुए सोहना रोड और फिर केएमपी की तरफ जाएंगे।

 
					 
					



