CLICK ON THE NOTIFICATION BELL ICON, For Daily Updates
देश/विदेशबिज़नेसराज्यहरियाणा
Trending

BUDGET 2023 : भारत के आम बजट की बड़ी बातें

(हरियाणा रथ) अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम संपूर्ण बजट है. यही कारण है कि लोगों की इस बजट पर नज़रें टिकी थी. Follow & Subscribe @haryanarath.com WEBSITE for daily updates..

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती समेत तमाम बडे़ ऐलान किए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया गया. इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बडे़ ऐलान किए गए.

Advertising

उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. उधर, पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा.

2023 के बजट की बड़ी बातें…

  1. ये सामान हुए सस्ते :
    मोबाइल फोन
    मोबाइल कैमरा लैंस
    ऑटोमोबाइल
    इलेक्ट्रिक व्हीकल
    लीथियम बैटरी
    एलईडी टेलीविजन
    बायोगैस से जुड़ी चीजें
  2. सिगरेट-इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी, महंगे हुए सामनों की लिस्ट
    सोना, प्लेटिनम
    विदेशी चांदी
    हीरे
    सिगरेट
    पीतल
    विदेशी खिलौने
    कपड़े
    हीटिंग क्वाइल्स
    एक्सरे मशीन
  3.  केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी. युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. डिजिटल लाइब्रेरी

    बच्चों और युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। जिसमें सभी भाषाओं की किताबें मौजूद होंगी।

  4. 1- 7 लाख रुपए की इनकम टैक्स फ्री- 7 लाख रुपए की आय पर नौकरीपेशा वर्ग को कोई टैक्स नहीं देना होगाHR NEWS

  5.  स्कूलों में 38,800 नौकरियां- 3 साल में 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

  6. 157 नए नर्सिंग कॉलेज- 2014 से अब तक बने 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ ही 157 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे

  7. महिलाओं को बचत पर ज्यादा ब्याज- महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत योजना। 2 लाख रुपए तक की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा।

  8. अर्थव्यवस्था वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान- सीतारमण

     

  9. 50 नए एयरपोर्ट- रीजनल एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए देश में 50 नए एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाए जाएंगे।

  10. एग्री स्टार्टअप्स, 1 करोड़ किसानों को मदद- कृषि क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया जाएगा। युवा उद्यमियों के कृषि-स्टार्टअप्स के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 1 करोड़ किसानों को मदद दी जाएगी। इसके लिए 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र बनाए जाएंगे।

  11. PAN बना राष्ट्रीय पहचान पत्र- केवाईसी प्रक्रिया आसान होगी। PAN कार्ड अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। अभी तक टैक्स फाइलिंग के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था।

Tags

Related Articles

Back to top button