CLICK ON THE NOTIFICATION BELL ICON, For Daily Updates
देश/विदेशविदेशविश्व
Trending

भूकंप से 4 देशों में तबाही : 530 लोगों की मौत

दहला सीरिया, तुर्की, लेबनान और इजराइल

सोमवार सुबह मिडिल ईस्ट के चार देश तुर्की, सीरिया, लेबनान और इजराइल हाई वाल्ट भूकंप से दहले, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई. जिस वक्त भूंकप आया उस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे. भूकंप की वजह से सोते समय सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. कई इमारतें भी मलबे में तब्दील हो गई. भूंकप कितना जोरदार था इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि झटके साइप्रस और मिस्र  तक महसूस किए गए..

HR NEWS

सबसे ज्यादा तबाही एपिसेंटर तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है। तुर्किये में अब तक 284 लोगों की जान चली गई है, वहीं, सीरिया में 237 लोग मारे गए, लेबनान और इजराइल में भी झटके महसूस किए गए, लेकिन यहां नुकसान की खबर नहीं है।

Advertising

आपको बता दे, तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक है. ड्यूज 1999 में 7.4 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा. विशेषज्ञों ने लंबे समय से चेतावनी दी है कि एक बड़ा भूकंप इस्तांबुल को तबाह कर सकता है, जिसने सुरक्षा सावधानियों के बिना व्यापक निर्माण की अनुमति दी है

अंकारा, गाजियांटेप, कहरामनमारस, डियर्बकिर, मालट्या, नूरदगी शहर समेत 10 शहरों में भारी तबाही हुई। यहां 1,710 से ज्यादा बिल्डिंग गिरने की खबर है। कई लोग मलबे के नीचे दबे हैं। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई इलाकों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है

HR NEWS

Tags

Related Articles

Back to top button