CLICK ON THE NOTIFICATION BELL ICON, For Daily Updates
रेवाड़ी

रेवाड़ी में 200 बैड का नया नागरिक अस्पताल: प्रस्तावित जमीन का डीसी ने किया निरीक्षण

Follow haryanarath.com For daily updates...

रेवाड़ी, रेवाड़ी जिला मुख्यालय में 200 बैड के नए भवन के साथ नागरिक अस्पताल के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण डीसी अशोक कुमार गर्ग ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के साथ किया। निरीक्षण के दौरान डीसी गर्ग ने बताया कि जिला रेवाड़ी के डवेल्पमेंट विजन के तहत 200 बैड के नए नागरिक अस्पताल का निर्माण करवाया जाएगा जिसके लिए जमीन को चिह्निïत करने की प्रक्रिया चल रही है।
डीसी गर्ग ने कहा कि जिला के डवेल्पमेंट प्लान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के रूप में नागरिक अस्पताल के नए भवन के लिए स्थान का चयन किया जाएगा और सुव्यवस्थित स्थान पर ही नया भवन तैयार किया जाएगा। उन्होंने रेवाड़ी जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव माजरा श्योराज, फिदेडी, भगवानपुर-रामगढ़ रोड, गोकलगढ़, बैरियावास आदि का दौरा करते हुए तहसीलदार प्रदीप देशवाल को सभी  चिह्निïत स्थानों का नक्शा बनाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि एम्स के रूप में जहां जिला के गांव माजरा भालखी में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है वहीं अब 200 बैड के नागरिक अस्पताल के लिए भी जमीन को चिह्निïत करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही विकासात्मक योजना के तहत सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Advertising

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित जमीन की हाईवे व शहर से कनेक्टिविटी पर पूरा फोकस रखा जाएगा और जनसुविधा के लिए बनने वाले इस नए भवन के हर पहलू पर प्रशासन पूरा केंद्रिंत है, समुचित व्यवस्था को देखते हुए जमीन को फाइनल किया जाएगा।

Tags

Related Articles

Back to top button