CLICK ON THE NOTIFICATION BELL ICON, For Daily Updates
अपराधरेवाड़ीहरियाणा

रेवाड़ी- झज्जर हेल्थ टीम की जॉइंट रेड: डिकॉय के जरिए भ्रूण लिंग जांच करने वाला गिरोह पकड़ा

भ्रूण लिंग जांच कराने का सौदा 60 हजार रुपए में हुआ..

(हरियाणा) रेवाड़ी में झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अधिकारियों के साथ कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़। गिरोह में शामिल दो दलाकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लैब टेक्नीशियन है। आरोपी रेवाड़ी के बावल निवासी वेदप्रकाश व मोहल्ला तुलाराम विहार निवासी पवन कुमार है। दोनों के खिलाफ पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू..

Advertising..

झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला कि रेवाड़ी में भ्रूण लिंग जांच कराने वाले दलाल सक्रिय है। झज्जर स्वास्थ्य विभाग ने डिकॉय पेशेंट के जरिए बावल निवासी वेदप्रकाश व तुलाराम विहार के रहने वाले पवन से संपर्क किया। पवन लेब टेक्नीशियन है। भ्रूण लिंग जांच कराने का सौदा 60 हजार रुपए में हुआ।

शहर में कराया अल्ट्रासाउंड- बस स्टैंड आने के बाद दलाल लैब टेक्नीशियन पवन ने डिकॉय गर्भवती महिला को शहर के एसबीआई बैंक के समीप स्थित एक अस्पताल में बुलाकर डॉक्टर की पर्ची बनवा दी। अस्पताल में पर्ची बनवाने के बाद महिला को कानोड़ गेट के पास स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लेकर गए। महिला का अल्ट्रासाउंड कराया गया।

HR NEWS
Adverising..

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल व अल्ट्रासाउंड की जांच भी की गई। जांच में अस्पताल व अल्ट्रासाउंड संचालकों की खामी नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार दोनों दलाल फर्जी तरीके से लोगों को लिंग जांच करने के नाम पर ठगी कर रहे थे।

Tags

Related Articles

Back to top button