CLICK ON THE NOTIFICATION BELL ICON, For Daily Updates
रेवाड़ीहरियाणा
Trending

झुग्गियों में लगी भीषण आग: रेवाड़ी में सिलेंडर फटने से हुआ ब्लास्ट

हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार की दोपहर अचानक झुग्गियों में लगी आग। आग के कारण एक झुग्गी में रखा घरेलू सिलेंडर भी फट गया, जिससे जोर का धामाका हुआ। आगजनी में 5 झुग्गियां जलकर खाक हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के कोनसीवास रोड पर मॉडल टाउन थाना के समीप खाली पड़ी जमीन पर दर्जनों झुग्गियां बनी हुई हैं, जिनमें काफी लोग रहते है। झुग्गियों में रहने वाले लोग शहर में कूड़ा बीनने का काम करते हैं। झुग्गियों के पास ही काफी सारा प्लास्टिक का कचरा पड़ा है। सोमवार की दोपहर कचरे के पास ही एक झुग्गी में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी फैली कि 5 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें एक झुग्गी में चाय की दुकान भी खुली हुई थी। आग लगती देख झुग्गियों में रहने वाले लोग बाहर भागे। इस बीच एक झुग्गी में रखा घरेलू गैस सिलेंडर फट गया, जिससे तेज धमाका हुआ और फिर वहां दूर खड़े एक युवक के चेहरे पर चोट लगी। झुग्गियों में रहने वाले ज्यादातर लोग कोलकाता रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Related Articles

Back to top button